प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा मेरा लक्ष्य एक लाख हनुमान चालीसा केंद्रों को खड़ा करना

प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा मेरा लक्ष्य एक लाख हनुमान चालीसा केंद्रों को खड़ा करना

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,रविवार को सीबीगंज क्षेत्र के गांव हैदराबाद उर्फ खडौआ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के पहुँचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। उनके आने से पहले ही चप्पे चप्पे की निगरानी की गई। अपने काफिले के साथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष, प्रवीण तोगड़िया तय समय के अनुसार सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। उपस्थिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा, कि दुनिया के सभी धर्म किसी न किसी नाम पर इकट्ठे होकर के अपने पंथ व धर्म को मजबूत करने में लगे हुए हैं और किसी न किसी रूप में हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। हमारा हिंदू समाज एकत्र नहीं हो पाता इसलिए आज कमजोर होता जा रहा है। इसलिए अब मेरा लक्ष्य पूरे भारतवर्ष के गांव स्तर पर एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खड़ा करना है हम पूरे भारत में जगह जगह हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करेंगे। जिससे हिंदू एकत्रीकरण किया जायेगा, और हमें पूरा भरोसा है की हिंदू एकत्र भी होगा, जिस से हिंदू सशक्त बनेगा क्योंकि हिंदुओं को सशक्त होने की अब वास्तव में आवश्यकता है, भारत के कई राज्यों में हिंदू सशक्त और एकत्र नहीं हुए हैं उसका परिणाम सभी के सामने है, कई राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील बाबू गुप्ता, प्रदेश मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम बिल्सी, विभाग अध्यक्ष पंकज गुप्ता , जिला अध्यक्ष अमित गंगवार एएचपी व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार, हरीश कुमार, आदेश गंगवार, दीपक गंगवार, संजू गुप्ता, हरेंद्र राजपूत, सनी पटेल, राजेश गंगवार, के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संविधान दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई

Mon Nov 27 , 2023
संविधान दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई भारतीय संविधान में देश की आत्मा निवास करती है दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज , गतदिवस संविधान दिवस के अवसर पर रविवार के अवकाश होने के बावजूद जिले में सभी कार्यालय व शिक्षण संस्थान खुले रहे। इसके लिए 25 नवम्बर को ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement