प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे ब को मिला स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दी शुभकामनाएँ

जांजगीर-चांपा 09 जुलाई 2023/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे ब को स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र मिला। भारत सरकार की राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम द्वारा 29 एवं 30 मई 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्वे ब विकासखंड बलौदा में स्वास्थ्य केन्द्र के 06 विभागों में दी जा रही सुविधाओं तथा उनके रख रखाव की गुणवत्ता मानकों पर निरीक्षण किया गया था, जिसका परिणाम भारत सरकार द्वारा जारी किया गया। जिसमें 81.7 प्रतिशत अंको के साथ संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानको के अनुरूप घोषित किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि इससे जन साधारण में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति रुचि और विश्वास और बढ़ेगी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में स्वास्थ सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया की जिले की टीम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला सलाहकार श्री उत्कर्ष तिवारी, श्री अभिषेक कौशिक, विकासखंड बलौदा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाकांत तिवारी, बी.पी.एम., सुश्री नेहा ठाकुर, एवं स्वास्थ्य केंद्र - जर्वे ब आरएमए श्री वी.के. केशरवानी, आरएमए श्री के.के. देवांगन, स्टॉफ नर्स श्रीमती स्वेता सिंह, श्री लव तिवारी एवं अन्य समस्त स्टाफ ने उत्कृष्ट कार्य किया। जिसके कारण आज स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत मनरेगा से धुरकोट में किया गया पौधरोपण

Sun Jul 9 , 2023
भर्री खार के 4 हेक्टेयर एरिया में लगाए गए आम, नीम कटहल, अमरूद आदि पौधे जांजगीर चांपा 09 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत नवागढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत […]

You May Like

advertisement