प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा प्रदेश को देंगे कई नई परियोजनाओं की सौगात : सुमन सैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा प्रदेश को देंगे कई नई परियोजनाओं की सौगात : सुमन सैनी
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने लाडवा विधानसभा के गांव खानपुर कौलिया, गांव बीड मथाना, गांव सिरसमा व पिपली के नागरिकों को दिया कार्यक्रम का न्योता।
लाडवा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों में विकास कार्यों पर खर्च किए गए 807 करोड़ रुपये।
11.51 करोड़ रुपये की लागत से 65 गांवों में बिछाई गई पीने के पानी की पाइप लाइन।
बिहोली गांव में 4.24 करोड़ से स्थापित की गई पशु वेटनरी पॉलीक्लीनिक।
लाडवा की 9240 महिलाओं को 500 रुपये में मिल रहे गैस सिलेंडर।
लाडवा, प्रमोद कौशिक 12 नवंबर : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ किया है। अब 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरुतेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी बुधवार को लाडवा विधानसभा के गांव खानपुर कौलिया, गांव बीड मथाना, गांव सिरसमा व पिपली में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रही थी। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का न्यौता दिया।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा क्षेत्र में सडक़ों के सौंदर्यकरण व सुदृढक़रण, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। मौजूदा समय में लाडवा विधानसभा के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लाडवा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों में विकास कार्यों पर 807 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में मात्र 310 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। आगामी समय में और भी योजनाएं लाडवा विधानसभा के लोगों को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है। जो पात्र महिलाएं अभी इस योजना से वंचित हैं, वो महिलाएं पोर्टल या अपने मोबाइल फोन से आवेदन करें।
11.51 करोड़ रुपये की लागत से 65 गांवों में बिछाई गई पीने के पानी की पाइप लाइन
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के 65 गांवों में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम 11 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से किया गया है। लाडवा शहर में सहारनपुर- कुरुक्षेत्र सडक़ को चार-मार्गी करने का काम 10 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसी तरह गांव बहलोलपुर में 8 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से आईटीआई का निर्माण किया गया। गांव कनीपला में 5 करोड़ रुपए की लागत से 33 के.वी. पावर सब-स्टेशन स्थापित किया गया है।
बिहोली गांव में 4.24 करोड़ से स्थापित की गई पशु वेटनरी पॉलीक्लीनिक।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि गांव बिहोली में पशु वेटनरी पॉलीक्लीनिक का निर्माण 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से किया गया है। इसमें आधुनिक मशीनें स्थापित की गई। इस वेटनरी पॉलीक्लीनिक से पशुओं के एक्स-रे, रक्त जांच और आधुनिक मशीनों से अन्य प्रकार की जांच जाएगी। इसी तरह लाडवा में 26 करोड़ रुपये की लागत से मल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया और सीवरेज लाइन बिछाई गई।
लाडवा की 9240 महिलाओं को 500 रुपये में मिल रहे गैस सिलेंडर।
उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि हर घर गृहिणी योजना में 9 हजार 240 परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 364 मकानों का निर्माण किया गया है और 249 मकान निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के गांव उमरी में उत्तर भारत के पहले राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की स्थापना 108 करोड़ रुपये की लागत से की गई है। गांव उमरी में ही 14 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से सरकारी पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण किया गया।
कार्यक्रम ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, चेयरमैन जसविंदर जस्सी, महिला जिलाध्यक्ष वंदना गौरी, मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, परमजीत कौर कश्यप, सुरेंद्र माजरी, सरपंच रामकुमार खानपुर कौलिया, सरपंच नरेंद्र नैन बीड मथाना, सरपंच देवीदयाल सिरसमा, गुरुदत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



