हिन्दी रंगमंच दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,कई गणमान्य हुए सम्मानित

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

पटना / हाजीपुर(वैशाली)हिंदी रंगमंच दिवस 2024 के अवसर पर इंडीजनस नोसन एंड डिस्कवरी ऑफ़ इन्हेरिट आर्ट द्वारा कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक,कविता पाठ एवं बिहार के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।आज के कर्यक्रम में पांच दलों की सहभागिता रही।जिसमे बयार रंगमंडल के मनोज मानव वत्स के द्वारा “कविता पाठ”, इंडीजनस नोसन एंड डिस्कवरी ऑफ़ इन्हेरिट आर्ट रंगमंडल के उदय कुमार सिंह के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक “पहले देश”वॉयस फाउंडेशन के डाक्टर विवेक कुमार ओझा के निर्देशन में “मैं फ्लॉप”बी फॉर नेसन ट्रस्ट के कलाकारों के द्वारा “बिहार के लोक नृत्य” व “कविता पाठ” निहाल सिंह निर्मल युवा कवी के द्वारा “कविता पाठ” की प्रस्तुति हुई।इस अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध व चर्चित गीतकार सह वरिष्ट पत्रकार ह्रदय नारायण झा जी को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए इंडीजनस नोसन एंड डिस्कवरी ऑफ़ इन्हेरिट आर्ट रंगमंडल के द्वारा विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।हिंदी रंगमंच 2024 के समापन के समय संस्था की अध्यक्ष अनीता कुमारी एवं सचिव उदय कुमार सिंह के द्वारा सभी दलों को सम्मानित किया गया।
साथ में फोटो

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाज़िया ने 429 अंक लाकर मैट्रिक में लहराया सफलता का परचम

Thu Apr 4 , 2024
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली)जिले के हजरत जन्दाहा बाज़ार स्थित पुरानी बाज़ार के जामा मस्जिद चौक निवासी मोहम्मद शम्सुद्दीन रंगरेज की छोटी बेटी नाज़िया खातून ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में 429 नंबर लाकर सफलता का परचम लहरा दिया है।इस सफलता पर नाज़िया खातून के परिवार समेत पूरे गाँव में खुशी […]

You May Like

Breaking News

advertisement