गर्मी की छुट्टियों में अध्यापकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर का किया विरोध

गर्मी की छुट्टियों में अध्यापकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर का किया विरोध।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

गर्मी की छुट्टियों में अध्यापकों का परिवार के लिए पहले से ही कार्यक्रम निर्धारित होता है : कालड़ा।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा।

कुरुक्षेत्र, 18 मई : सरकारी स्कूलों के अध्यापकों में गर्मी की छुट्टियों में किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण एवं ड्यूटी को लेकर गुस्सा है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने जिला अध्यक्ष राजपाल कालड़ा व जिला महासचिव राजेश सेन की संयुक्त अध्यक्षता में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान नोट्स (एफ.एल.एन.) पर राज्य के प्राथमिक शिक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में लगाए जाने पर जिला लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष राजपाल कालड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रीष्मकालीन अवकाश की बजाए जुलाई महीने में बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जून महीने की गर्मी की छुट्टियों के दौरान अध्यापकों व उसके परिजनों का रिश्तेदारों के साथ आवागमन कार्यक्रम पहले से ही निश्चित किया होता है। कालड़ा ने कहा कि विभाग को अगर प्रशिक्षण देना है तो छुट्टियों में ही क्यों दिया जा रहा है। इसके विरोध स्वरूप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया का गागट के माध्यम से शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला महासचिव राजेश सेन ने सरकार को चेतावनी दी कि अध्यापकों से अनावश्यक गैर शैक्षणिक कार्य न कराए जाएं। अध्यापक समाज में गैर शैक्षणिक कार्यों के प्रति गहरा रोष है। इस अवसर पर अनुराधा वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता, लक्ष्मी बातान, राजेंद्र सिरसमा, संजीव, जय कुमार, बलवान मैहला, सुखदेव शर्मा, कुलदीप वर्मा, अमरजीत फोगाट, राकेश, जोगिंदर सिंह, महावीर भारद्वाज, संजीव बतान, रोहताश कुमार, नवीन वर्मा, प्रदीप, अमित कुमार, दिनेश कोचर, प्रवीण कौशिक, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, रणधीर, जय भगवान, अशोक बोड़ला, प्रेम पाल, सोमदत्त, राजेश आदि अनेक अध्यापकों ने भाग लिया।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तथा विरोध दर्ज करवाते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदर्श स्कूल यूनियन पंजाब की राज्य स्तरीय बैठक 23 को

Fri May 19 , 2023
आदर्श स्कूल यूनियन पंजाब की राज्य स्तरीय बैठक 23 को। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता सुनाम – अमनदीप शास्त्री। संघर्ष को तेज करने की योजना बनाएंगे। सुनाम 18 मई : आदर्श स्कूल यूनियन पंजाब (पीपीपी लाइन) ने 23 मई को शिक्षक गृह बठिंडा में उनकी वाजिब मांगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement