प्रान्त सहमंत्री विवेक सिंह ने कहारायबरेली में भी छीगुर बाबा जैसे नेटवर्क सक्रिय हो सकते हैं

रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
प्रान्त सहमंत्री विवेक सिंह ने कहा
रायबरेली में भी छीगुर बाबा जैसे नेटवर्क सक्रिय हो सकते हैं प्रशासन कि आड़ में छिपे ऐसे
लोगों को चिन्हित किया जाए ,जो लव जिहाद, धर्मान्तरण लैंड जिहाद को, पोषित करते है
चर्च, मजारों के गैर कानूनी कब्जे
को रोका जाए। व ऐसे प्रतिष्ठानों पर नजर रखी जाए जहां हिन्दू
युवतियों का आवागमन हो ताकि किसी विधर्मी युवक द्वारा ब्रेनवाश करके लवजेहाद की घटना न की जा सके। ज्ञापन कार्यक्रम की रूपरेखा जिला मंत्री धनंजय पांडे द्वारा तय की गई। इस अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष शशि कान्त शुक्ला ,जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी
जिला संगठन मंत्री हर्ष ,जिला सह मंत्री संतोष सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक विनोद मौर्या ,जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा, सह संयोजिका कृष्णा जी ,जिला विधि प्रमुख अरविंद सिंह, जिला सह संयोजक आदर्श ,जिला सह संयोजक राजू रावत ,नगर अध्यक्ष आलोक, जिला सत्संग प्रमुख अरुण दास,जिला समरसता प्रमुख ललित पाण्डेय ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




