अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: जिले में किया गया जन-जागरूकता रैली व सम्मान समारोह का आयोजन

जांजगीर चांपा 01/06/2023/ अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जनसामान्य में धूम्रपान निषेध के लिए मनचेतना विकसित करने हेतु विशाल जन-जागरूकता रैली व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जन-जागरूकता रैली के शुभारंभ एवं धूम्रपान उन्मूलन पर परिचर्चा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवान दास गढ़वाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, श्री गुलजार सिंह, श्री विवेक सिसोदिया, श्री प्रिंस शर्मा, श्री देवेश सिंह ठाकुर, एल्डरमेन श्री रफिक सिद्दिकी, तान्या अनुरागी, पार्षद श्री रामविलास राठौर, नीता थवाईत, मुस्कान परवीन, के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत धूम्रपान निषेध के नारों के साथ जनजागरूकता रैली कचहरी चौक से स्वर्गीय श्री बी.डी. महंत उद्यान तक ग्रीष्मकालिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियो, जिला स्तर के अधिकारियों, एन.सी.सी. नर्सिंग कॉलेज के छात्रों एवं जनसामान्य की सहभागिता से निकाला गया। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वर्गीय श्री बी.डी. महंत उद्यान में स्व. श्री बी. डी. महंत को पुष्पांजली अर्पित करने के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने धूम्रपान के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवान दास गढ़वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि तम्बाकू, धूम्रपान के विनाशकारी कुप्रभाव से प्रायः लोग अनभिज्ञ होते है, अतः मद्यपान एवं धूम्रपान के दुष्परिणाम का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि सस्ती कीमत पर बिकने वाली धूम्रपान की चीज है, परन्तु इसके दुष्परिणाम बहुत होता है। ये कैंसर जैसे रोग को जन्म देता है जिससे व्यक्ति, लाखों खर्च करने बाद कालान्तर काल में समा जाते है। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार ने कहा कि धूम्रपान की प्रवृत्ति के दुष्प्रभाव को बताते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. व्ही. के. पैगवार, जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय तम्बाखु नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा तथा आभार उप संचालक, समाज कल्याण टी.पी भावे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धूम्रपान के प्रति सक्रियता से काम करने वाले पुलिस विभाग के थाना प्रभारी, एनजीओ लायंस क्लब, विप्लव सेवा संस्थान, वेल विशर फॉउन्डेशन, नंदिनी सामाजिक सेवा संस्थान, राजीव युवा मितान क्लब, खाद्य एवं औषधी विभाग, भारत माता वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा साईबर क्राईम एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी दिया गया। जिले में आज 100 ग्रामों में भारत माता वाहिनी द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत, श्री उत्कर्ष तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, श्री के.के. थवाईत, श्री एन. गजेश, श्री अभिषेक कौशिक, श्री अविनाश श्राप, श्री सोमेश तिवारी, श्री प्रवीण तिवारी, श्री अर्जुन क्षत्रिय सहित सहित स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम जारी

Thu Jun 1 , 2023
जनपद पंचायत सदस्य के 01 पद, सरपंच के 05 पद एवं पंच के 22 रिक्त पदों पर होगा निर्वाचन नगर पालिका चांपा के वार्ड क्रमांक 24 में पार्षद के रिक्त पद पर होगा निर्वाचन जांजगीर-चांपा 01/06/2023/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2023 एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 के तहत […]

You May Like

Breaking News

advertisement