महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
बदायूँ : 04 अक्टूबर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं।प्रभारी जिलाधिकारी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि शासन की विज्ञप्ति 04 अक्टूबर 25 के अनुपालन में जनपद में 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूर्व घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सार्वजनिक अवकाश तालिका वर्ष 2025 इस स्तर तक संशोधित समझी जाये।
मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बदायूँ : 04 अक्टूबर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। राजकीय फल संरक्षण एंव प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी नवीन चन्द्र आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री खाद्य प्रसस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रंसस्करण प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 03 व 04 अक्टूबर 2025 को ग्राम व न्याय पंचायत अहिरवारा विकास खण्ड उझानी बदायूँ मे शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन जिला ग्रामोउधोग अधिकारी संदीप कुमार ने फीता काट कर किया।
प्रभारी राजकीय फल सरक्षण एंव प्रशिक्षण केन्द्र नवीन चन्द्र आर्य ने बताया कि दो दिवसीय खाद्य प्रंसस्करण प्रशिक्षण का समापन 04 अक्टूबर 2025को देवकी ग्राम प्रधान, न्याय पंचायत अहिरवारा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर के किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ प्रमोद कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी बदायूँ, डा० आर०एन० सिंह, हिमांशु सैनी द्वारा मुख्यमंत्री खाद्य प्रशिक्षण इकाई लगाने पर जोर दिया व लघु उद्योग जैसे-पापड, अचार कचरी, मसाला आटा चक्की, पास्ता आदि उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया प्रभारी द्वारा बताया गया। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की दो दिवसीय खाद्य प्रशिक्षण योजना बहुत ही उत्कृष्ठ योजना है। इसमे बेरोजगार युवक-युवतियो को खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलु स्तर से लगाकर अपना स्वंय का रोजगार कर सकते है, जिसमे सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख मशीन व उपकरण मद मे अनुदान प्रदान किया जायेगा।