Uncategorized
गोलू देवता के मंदिर में पुष्प होली का किया गया आयोजन

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : ग्राम सुरला भोजीपुरा में स्थित गोलू देवता मंदिर में पुष्प होली समारोह का आयोजन किया गया।उपस्थित जनसमूह ने पुष्प होली हर्षोल्लास के साथ खेली।इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक महेंद्र कुमार सक्सेना,अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दियोलिया,दीवानी चंद,पंडित नवीन जोशी,प्रमोद पंत,दीपक जोशी,जगदीश मेहरा,चंद्रा दियोलिया,ममता जोशी आदि का विशेष योगदान रहा।