Uncategorized

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न

अम्बेडकरनगर | जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आज दिनांक 17.01.2025 को सम्पन्न हुई। बैठक के आरम्भ में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 द्वारा अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक खाद्य अनुभाग द्वारा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराते हुए बताया गया कि उक्त अवधि में 1878 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए संदेह के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 382 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला से 171 अधोमानक, 13 असुरक्षित तथा 14 मिथ्याछाप/नियमों के उल्लंघन युक्त जांच रिर्पोटें प्राप्त हुई है। उक्त अवधि में प्राप्त जांच रिपोर्टों के आधार पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध 243 परिवाद पत्र मा0 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय में तथा 11 परिवाद पत्र मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अम्बेडकरनगर के न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की सुसंगत धाराओं मंे संस्थित कराये गये। मा0 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय द्वारा उक्त अवधि में कुल 75 परिवाद पत्रों पर निर्णय पारित करते हुए सम्बन्धित विक्रेताओं पर रू0 1187000/- (रूपये ग्यारह लाख सत्तासी हजार) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अनुभाग द्वारा जनपद के 62 विभिन्न स्थानों पर तथा 38 विद्यालयों में मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री एवं कैम्प आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य भी किया गया।
औषधि अनुभाग द्वारा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराते हुए औषधि निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में जनपद के 238 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए संदेह के आधार पर विक्रयार्थ भण्डारित विभिन्न औषधियों के 141 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में 03 मिथ्याछाप, 05 अधोमानक तथा 01 स्पूरियस जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित औषधि निर्माताओं/विक्रेताओं के विरुद्ध 05 परिवाद पत्र मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर के न्यायालय में संस्थित कराये गये है एवं शेष प्रकरण विवेचनाधीन है।
समिति की बैठक में व्यापार मण्डल की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जिलाध्याक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा सुझाव दिया गया कि व्यापारियों को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया जाय जिससे उन्हें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके एवं अज्ञानतावश किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पडे़।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा निर्देशित किया गया कि कुम्भ मेले के दृष्टिगत प्रयागराज को जाने वाले मुख्य मार्गों/चैराहों पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया जाय जिससे अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगायी जा सके। जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों से विक्रय किये जा रहे मसालों के अधिक से अधिक नमूने तथा जानवरों की औषधियों के नमूने भी संग्रहित करने साथ ही जनपद में संचालित सभी रक्त कोषों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय द्वारा दिये गये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त खाद्य पदार्थों एवं औषधियों के नमूने उद्गम स्थल अथवा बड़े विक्रय केन्द्रों से संग्रहित किये जाये एवं खाद्य व औषधि प्रतिष्ठानों की निरन्तर जांच की जाय जिससे जनपद में कही भी अपमिश्रित खाद्य एवं औषधियों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगायी जा सके। औषधि निरीक्षक द्वारा किये गये निरीक्षणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि औषधि प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक निरीक्षण व छापेमारी की कार्यवाही की जाय। मा0 विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा विचाराधीन वादों में प्रभावी कराते हुए शीघ्र निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय जिससे दोषी जल्द से जल्द दण्डित हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, राज्य कर अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक पंचायत राज अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, मण्डी निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर, अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद अकबरपुर, अध्यक्ष दवा विक्रेता समिति श्री लालचन्द पाण्डेय, महामंत्री श्री रितेश दूबे, जिलाध्याक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल श्री शिव कुमार गुप्ता, सहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button