Uncategorized
रायबरेली को मिला उत्तर प्रदेश का पहला स्ट्रोक रेडी सेंटर

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली को मिला उत्तर प्रदेश का पहला स्ट्रोक रेडी सेंटर
लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से रायबरेली के एक निजी नर्सिंग होम में शुरू की डॉक्टरों की ओपीडी
स्ट्रोक रेडी सेंटर एआई सक्षम सीटी इमेजिंग प्रोग्राम में न्यूरो इमरजेंसी, ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में त्वरित व सटीक इलाज में सहायक सिद्ध होगा और इसकी मदद से मरीजों की जान बचाई जा सकेगी
मेदांता हॉस्पिटल की डॉक्टर वर्तिका भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि पैरालिसिस व ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को अब इलाज के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा
मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के टीम रायबरेली में ही मरीजों को देखेगी जिससे समय और पैसे की बचत होगी।
बाइट डॉक्टर वर्तिका भारद्वाज एसोसिएट कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट मेदांता हॉस्पिटल
बाइट डॉ मनीष चौहान डायरेक्टर सीमेंहस हॉस्पिटल