राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बदायूं के केशव नगर में निकला पदसंचलन नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षाकर किया स्वागत बढ़ाया उत्साह

5 अक्टूबर 2025 बदायूं कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। आज बदायूं में राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बदायूं के केशव नगर में पद संचलन निकाला 300 से भी अधिक स्वयं सेवकों ने पद संचालनमें भाग लिया । शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मंच पर विभाग प्रचारक श्री सुधीश जी एवं नगर प्रचारक श्रीमान सुगेन्द्र जी उपस्थित रहे विभाग प्रचारक जी ने संघ के 100 वर्ष होने पर इस कालखंड में संघ द्वारा किए गए राष्ट्र सेवा कार्यों का संक्षिप्त वृत रखा उन्होंने कहा कि पिछली समय में मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी, हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार और इन 100 वर्ष में हिंदुओं पर क्या-क्या अत्याचार हुए विभिन्न संसाधनों द्वारा स्वयंसेवकों को याद दिलवाया।संघ पर प्रतिबंध लगा स्वयंसेवकों को जेल में डाला गया लेकिन स्वयं सेवकों या संघ ने कभी भी हार नहीं मानी और राष्ट्र सेवा तथा हिंदू संस्कृति और हिंदू धर्म को बचाने के लिए निरंतर काम करता रहा आज उन्होंने बताया कि आज विदेश में लगभग 70 अन्य देशों में भी संघ की शाखाएं लगती हैं और वहां संघ विभिन्न रूपों में कार्य करता है भारत में भी आज 100 से अधिक संगठन आरएसएस के सानिध्य में काम करते हैं राजनीतिक क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ,भारतीय मजदूर संघ , भारतीय किसान संघ छात्रों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल देश के अलग-अलग प्रदेशों में भिन्न-भिन्न नाम से सेवा कार्यों को कर रहा है संगठन के द्वारा समाज की सभी समस्याओं पर गंभीरता से चिंतन मनन और उनका हल निकालने का प्रयास किया गया है आज संघ राष्ट्र की समस्त समस्याओं का चिंतन करते हुए उन पर समाधान खोज कर कार्य कर रहा है वर्तमान में पांच परावर्तन द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष काम किया जा रहा है इस प्रकार के ही कुछ अन्य स्लोगन को ध्यान में रखकर गंगा भूमि वृक्ष प्राणी बन सभी का संरक्षण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं शताब्दी वर्ष पूरा होने पर संघ ने वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा राष्ट्र की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम करने का संकल्प लिया है । यह पदसंचलन शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं से होता हुआ आवास विकास संतोष सिंह तिराया डी एम रोड आरटीओ ऑफिस सोलंकी नर्सिंग होम ऑफिसर्स कॉलोनी डीएम आवास जिला न्यायाधीश आवास केशवचौक होते हुए शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में समापन हुआ इस अवसर पर श्री अनिल शर्मा सहनगर संचालक श्री सुनील जी विभाग संचालक श्री भरत लाल जी जिला प्रचारक श्री तुलसीराम जी नगर प्रचारक कृष्ण हरि शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील प्रभारी वेद रतन शर्मा शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रधानाचार्य श्री सुनील जी शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री सत्य प्रकाश जी प्लीज जगजीवन राम जी विभाग पदाधिकारी श्री सर्वेशजी पाठक पूर्व जिला संचालक श्री वीरेंद्र पाल झा प्रबंधक शिव देवी आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे