रत्निका श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी( सदर )बरेली तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे, प्रभारी निरीक्षक व लेखपालगण के साथ संवेदनशील राजस्व ग्रामों में आगामी होली व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत भोजीपुरा थाना क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त रूप से किया पैदल भ्रमण /निरीक्षण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रत्निका श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी (सदर) बरेली द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी क्षेत्र व क्षेत्राधिकारी हाईवे, प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज व लेखपालगण आदि के साथ थाना भोजीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रित आबादी व संवेदनशील राजस्व ग्राम न्योधना, खानपुर व भूड़ा का संयुक्त रूप से भ्रमण / निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न स्थानों को चेक किया गया, जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत धौरा टांडा में मिश्रित आबादी (हिंदू- मुस्लिम) मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया तथा होली पर की दृष्टिगत होलिका दहन स्थल को देखा गया। तथा स्थल पर मौजूद लोगों से यह अपील की गई, कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही होलिका दहन संपन्न किया जाए। इस संबंध में संबंधित को भी निर्देशित किया गया कि अन्य स्थान पर य व्यक्ति विशेष की भूमि पर होलिका दहन की नई अनुमति किसी भी दशा में न दी जाए । होली का दहन के समय कुछ अवांछनीय तत्व शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करते हैं,इस बात पर कड़ी निगरानी रखी जाए। तथा निर्देशित किया गया कि होली वाले दिन लोग इकट्ठा होकर रंग खेलते हुए जुलूस निकालते हैं, साथ कई धार्मिक जुलूस भी निकल जाते हैं ।तथा सभी पारंपरिक जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में आवश्यक पुलिस पर लगाया जाए ,होलिका दहन वाले स्थलों के आसपास छप्पर व फूछ तथा ज्वलनशील पदार्थ आदि न रखे जाएं। जिससे आग लगने का भह न रहे । होली खेलने वाले हुरियारों द्वारा जुलूस निर्धारित रोड़ पर ही निकाल जाएगा, कोई नई परंपरा नहीं निकाल जाएगी। तथा इस संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया, कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए की छोटी सी छोटी बातों को लेकर शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न न हो, जिससे की असामाजिक तत्व इसका लाभ उठा सके। तथा किसी भी स्थिति में कोई नई प्रथा प्रारंभ नहीं की जाएगी, होली के दिन शराब की दुकानों की बंदी रहती है। तथा इस शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाए ,कोई भी दुकान शराब बंदी अवधि में नहीं खुली होनी चाहिए । तथा इस संबंध में आबकारी निरीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया, निर्वाचन से संबंधित मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को भी देखा गया तथा उक्त स्थान पर बूथ विवरण की वॉल पेंटिंग भी पाई गई। तथा निर्देशित किया गया क्या बूथ हेतु दो दरवाजे वाले कक्ष को ही प्राथमिकता दी जाए। मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई, शौचालय ,बिजली तथा रैंम्प आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। तथा उपस्थित ग्राम वासियों से उनके क्षेत्र में तैनात समस्त बी0एल0ओ0 द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण एवं निष्पक्षता से कार्य किया है य नहीं ? तथा साथ ही उपस्थित बी0एल0ओ0 एवं मतदाताओं से मतदाता पर्ची, ए0 एस0डी 0,फॉर्म 12 ( घ )पी0 डब्लू0 डी0 वोटर 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता तथा दिव्यांग वोटर्स की भी स्थिति जानी गई । तथा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। तथा ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति जैसे ग्राम प्रधान ,पूर्व प्रधान ,कोटेदार, शिक्षक आदि से शांति व्यवस्था एवं निर्वाचन हेतु वार्ता की गई ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्द्धसैनिक बल के साथ क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय द्वारा अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में पैद फ्लैग मार्च /एरिया डोमिनेशन किया गया

Sun Mar 24 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के साथ जनपद बरेली के नगर तृतीय सर्किल क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement