वार्ड 22 के निवासी परेशान सभासद नहीं सुनते
– रायबरेली
रिपोर्ट – विपिन राजपूत
मो – 7238088647

वार्ड 22 के निवासी परेशान सभासद नहीं सुनते
कहने के लिए रायबरेली जिला वीवीआईपी है लेकिन यहां के हालात बता रहे है कि क्षेत्र आज भी विकास से कोसो दूर है क्योंकि आप ये तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते है कि यहां पर सभासद महोदय ने कितनी विकास की गंगा बहाई है हम बात कर रहे है वार्ड नंबर 22 के छोटी तकिया गढ़ैया की जहा पर न सड़क है न और न ही झाड़ू लगाने के लिए कर्मचारी जाता है और तो और मकान तो बने है लेकिन नालिया नहीं है जरा सी बारिश होती है तो जलभराव हो जाता है जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है वही लोगों ने बताया कि सभासद से कई बार शिकायत की गई है कि कम से कम सड़क बनवा दो नालिया बनवा दो जिससे हम लोगों को जलभराव से राहत मिल जाए लेकिन सभासद साहब ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया हम लोग कई बार शिकायत भी कर चुके है लेकिन कुछ नहीं होता जब जल भराव होता है तो हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते