गोवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठन को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न

गोवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठन को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
गोवा 2 जनवरी : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार के क्रम में गोवा में प्रांतीय कार्यकारिणी के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के विशेष प्रतिनिधि के रूप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अतुल कपूर ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन की स्थापना, उसकी विचारधारा और संघर्षपूर्ण यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।
सम्राट क्लब कपिलेश्वरी, गोवा में आयोजित इस बैठक में गोवा के प्रमुख मराठी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र तारी ने विशेष रूप से अपने विचार रखते हुए कहा कि गोवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन यथाशीघ्र किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह गोवा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में सक्रिय पत्रकारों से संपर्क कर संगठन को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर गोवा के पत्रकारिता जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित नामों पर भी चर्चा हुई। जिनमें मराठी और अंग्रेज़ी पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों के रूप में प्रकाश भुस्कुटे, प्रमोद कांटक, राजेंद्र केरकर, सचिन अमोणकर, महेश परब तथा शशिकांत नाइक जैसे पत्रकारों का उल्लेख किया गया, जो विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया मंचों के माध्यम से लंबे समय से गोवा की सामाजिक, सांस्कृतिक और ग्रामीण समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गोवा में अनुभवी और प्रतिबद्ध पत्रकारों के सहयोग से संगठन को नई दिशा मिलेगी। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक विस्तृत बैठक आयोजित कर गोवा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी, जिससे राज्य में पत्रकार हितों के लिए संगठित प्रयास किए जा सकें।
नेशनल मीडिया लीडर अतुल कपूर ने
बैठक में बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा में प्रदेश कार्यकारिणी का विधिवत गठन हो चुका है, जबकि गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक मनोनीत किए जा चुके हैं। तमिलनाडु में भी प्रदेश संयोजक मनोनीत किए जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया जा रहा है।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के बाद पणजी में होगी पत्रकारों की प्रदेश स्तरीय बैठक – दिवाकर शिंक्रें।
गोवा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक के दौरान एसोसिएशन के गोवा संयोजक गोविंद रवि शंकर के विशेष प्रतिनिधि एवं गोवा के प्रमुख समाजसेवी दिवाकर शिंक्रे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एसोसिएशन की गोवा प्रदेश कमेटी का गठन पूर्ण होते ही राज्य में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह बैठक पणजी में आयोजित की जाएगी, जिसमें गोवा के विभिन्न जिलों से जुड़े शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के पत्रकार भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं, उनके अधिकारों तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा करना रहेगा। दिवाकर शिंक्रे ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों का एक सशक्त मंच बन चुका है और गोवा में भी संगठन को मजबूत आधार देने के लिए समाजसेवियों एवं पत्रकारों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रस्तावित बैठक से गोवा में कार्यरत पत्रकारों को एकजुट होकर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा तथा संगठन की गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
समीक्षा बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि गोवा में प्रदेश कमेटी के गठन के बाद संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी और पत्रकार हितों के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।



