ऋषिकेश: चोरों ने बंद घर में लगाई सेंध, क़ीमती सामान न मिलने पर घर मे लगाई आग,

ऋषिकेश:  कुम्हारबाड़ा स्थित एक बंद घर में चोरों ने सेंध लगाई, घर के भीतर कोई कीमती सामान नहीं मिला। रसोई में रखे बर्तन और सिलिंडर चुराने के बाद चोरों ने घर को आग लगा दी। गुरुवार की अलसुबह हुई इस घटना में पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गृह स्वामी चंद्रबनी रोड देहरादून के रहने वाले हैं, सूचना पाकर वह यहां पहुंचे।

ऋषिकेश के कुमारबाड़ा गली नंबर चार निवासी संजय रयाल वर्तमान में चंद्रबनी रोड देहरादून में रहते हैं। यहां उनका अपना पैतृक मकान है। इस घर में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर सेंध लगाई। घर के भीतर कोई कीमती सामान नहीं मिला। इस घर के सभी कमरों को चोरों ने आग लगा दी।

गुरुवार सुबह करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाली बबली देवी ने सामान जलने की गंध आने पर आसपास लोगों को बताया। जिसके बाद पड़ोसी जाग गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया।

मकान मालिक संजय दयाल की पत्नी सुचिता रयाल ने बताया कि उन्हें सुबह 4:30 बजे घर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची सुचिता रयाल ने बताया कि यह मकान उनके संयुक्त परिवार की पैतृक संपत्ति है।

डेढ़ माह पूर्व इस मकान की रिपेयरिंग कराने के बाद यहां डबल बेड सोफा सेट अन्य फर्नीचर, कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि सामान शिफ्ट किया गया था। जल्द ही परिवार के लोग यहां आकर रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि चोरों ने बाहर लोहे के गेट का कुंडा तोड़ा। अंदर हर कमरे, बाथरूम और रसोई के भी ताले तोड़ दिए। रसोई से सामान गायब है। सभी कमरों में चोरों ने आग लगा दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिसके लिए टीम का गठन किया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: उनासी गांव से तमंचे के बल पर दो चोर पिकप गाड़ी में भैस चुराकर हुए फरार

Fri Nov 4 , 2022
उनासी गांव से तमंचे के बल पर दो चोर पिकप गाड़ी में भैस चुराकर हुए फरार, बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव उनासी मे तड़के सुबह चोरो ने घर मे घुसकर तमंचे के बल पर दो भैंस चोरी कर पिकअप मे लादकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस […]

You May Like

advertisement