बिहार:जाती धर्म से ऊपर उठकर करेंगे जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र का सर्वागीण विकास

जाती धर्म से ऊपर उठकर करेंगे जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र का सर्वागीण विकास,

अररिया

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने के मद्देनजर जिले के सभी प्रखण्डों में शांतिपूर्ण माहौल में प्रमुख, उप प्रमुख का चुनाव सम्पन्न कराया गया , इसी कड़ी में नवनिर्वाचित जोकीहाट प्रमुख प्रतिनिधि मो रब्बानी ने मीडिया से रूबरू होते हुए जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रमुख के चुनाव के दौरान जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम का सराहनीय कदम रहा । उन्होंने प्रमुख पद चुनाव के दौरान काफी सहयोग किया है, इसके लिए मै हमेशा उनका शुक्रगुजार बना रहूंगा , उन्होंने कहा जोकीहाट प्रखंड बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है यहां प्रतिवर्ष बाढ़ के कहर आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है , बाढ़ के कहर से निदान के लिए सभी पंचायतों में हर मुमकिन प्रयास जारी रहेगा और जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी पंचायतों सर्वागीण विकास की बयार पहुंचेगी। साथ ही साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे , जनता ने जिस उम्मीद से वोट दिया है, उसके लिए हमेशा उनके कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे और प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सर्वागीण विकास करना मेरी प्रार्थिमिक्ता होगी ,उन्होंने यह भी कहा नशाखोरी के लत को लेकर हमारा समाज बर्बादी के कगार पर जारहा है। इसको रोकने के लिए पंचायत वार नशामुक्त अभियान चलाकर समाज को नई रोशनी दिलाने का काम करेंगे ।उन्होंने पूरे जनता व जनप्रतिनिधियों को भी नववर्ष की मुबारकबाद दी और कहा के पूर्व प्रमुख परवेज़ आलम का भी मैं काफी शुक्रगुजार हूं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षकों के वेतन निर्धारण में हो रही है भारी गड़बड़ी - प्रशांत

Sun Jan 9 , 2022
शिक्षकों के वेतन निर्धारण में हो रही है भारी गड़बड़ी – प्रशांत अररिया बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को आवेदन देकर शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ वेतन निर्धारण में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी तथा […]

You May Like

advertisement