गोरा बाजार से झूलेलाल मंदिर तक सड़क का हुआ निर्माण सभासद परमजीत सिंह गांधी ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी की करी प्रशंसा

रायबरेली
रिपोर्ट विपिन कुमार
मो7238088647
गोरा बाजार से झूलेलाल मंदिर तक सड़क का हुआ निर्माण सभासद परमजीत सिंह गांधी ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी की करी प्रशंसा
_
रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर और अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह की पहल से जनपदों की सड़कों का बखूबी से किया जा रहा है सौंदर्यीकरण। आपको बताते चले बीते कुछ सालों से देखा गया कि रायबरेली शहर की जितनी भी वार्ड की सड़के हैं पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी और साथ ही साथ आम जनता और घर की महिलाओं को निकलने में काफी दिक्कतें होती थी।सबसे बड़ी बात जो स्कूली बच्चे होते थे उन्हें और भी परेशानियां होती थी।लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष की एक पहल से शहर की सड़कों का मरमत कार्य किया जा रहा हैं। जहां आज वार्ड नंबर 28 सभासद परमजीत सिंह गांधी ने मीडिया से रूबरू होते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की सराहना की और बताया लगभग 510 मी रोड गोरा बाजार से झूलेलाल मंदिर तक डामरीकरण कराया जा रहा है। 22लाख रु की लागत से सड़क को पूरी तरीके से मरम्मत कराई जा रही है।सबसे अहम बात इस सड़क से रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए समस्त अधिकारी आम जनता सीधे इंदिरा उद्यान वॉकिंग के लिए जाते हैं।दरअसल ये सड़क कई वर्षों से खस्ताहाल पड़ी थी लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष की पहल से आज यह सड़क पूरी तरीके से डामर रोड बना दी गई।वह दूसरी तरफ सभासद परमजीत सिंह गांधी ने एक बात और बताई कि अगर नाली का निकास और विकास नहीं कराया गया तो 22 लाख रुपए का लगेगा चूना क्योंकि जब बरसात का सीजन आएगा तो सड़कों पर जल भराव हो जाएगा अगर नालियों का विकास नहीं होगा तो पूरी तरीके से पानी सड़कों पर भरा रहेगा तो हमारे नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से गुजारिश है कि जल्द से जल्द नालियों का भी विकास कर दिया जाए ताकि बजट का सही उपयोग हो सके और जो सड़के अब डामर रोड बनवाई जा रही है उन पर जल भराव ना हो । आईए आपको सुनाते हैं वार्ड नंबर 28 सभासद परमजीत सिंह गांधी ने क्या कुछ कहा।
बाइट _ परमजीत सिंह गांधी सभासद




