रुड़की: रुड़की निवासी एक और आतंकी गिरफ्तार, दारूल उलूम में कर रहा था पढ़ाई,

रुड़की : उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए झबरेड़ा क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी आतंकी हारिस को गिरफ्तार किया है। आतंकी हारिस के स्वजन से स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ की।

करीब सात साल से वह देवबंद के दारुल उलूम मदरसे में अपने दो भाइयों के साथ पढ़ाई कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी एटीएस ने रुड़की निवासी एक और आतंकी मदस्सिर को गिरफ्तार किया था।

उप्र एटीएस की टीम ने सहारनपुर क्षेत्र के जहीरपुर गांव निवासी आस मोहम्मद और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी हारिस को गिरफ्तार किया था। एटीएस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई थी।

बताया गया कि इनके एक आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध थे। इनकी फोन पर कई बार बातचीत भी हुई थी। कुछ दिन पहले उप्र एटीएस की टीम ने इसी संगठन से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद आस मोहम्मद और हारिस के नाम सामने आए थे।

इनके पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को झबरेड़ा थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ की। इसके अलावा उसके संपर्क में रहने वाले युवकों से भी जानकारी ली।

झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि हारिस के पिता मुफ्ती वसीम सहारनपुर क्षेत्र के एक मदरसे में मुफ्ती थे। कई साल से हारिस उनके साथ ही रहता था।

करीब सात साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसने देवबंद स्थित दारुल उलूम मदरसे में पढ़ाई शुरू की थी। उसके दो भाई अब्दुल समद और अब्दुल कलाम भी उसके साथ पढ़ाई कर रहे हैं। हारिस की मां बलेलपुर गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करती है। करीब छह माह पहले ही हारिस की शादी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि उसका नंबर ट्रेस होने के बाद उप्र एटीएस ने नोटिस भेजकर उसे सहारनपुर पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इसके बाद स्वजन उसे लेकर सहारनपुर पहुंचे थे, जहां एटीएस टीम ने उससे पूछताछ की थी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊनशा मुक्त समाज आंदोलन की सक्रीय सदस्य स्वर्गीय रीमा वर्मा को हजारों साथियों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

Sat Nov 5 , 2022
5 नवम्बर 2022पूनम शर्मा शास्त्री नशा मुक्त समाज आंदोलन की सक्रीय सदस्य स्वर्गीय रीमा वर्मा को हजारों साथियों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में रीमा वर्मा श्रद्धांजलि दिवस मनाने का संकल्प लिया।सरोजनी नगर लखनऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका स्वर्गीय रीमा वर्मा का […]

You May Like

advertisement