रुड़की/हरिद्वार: कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 9 कांवड़िए घायल,

सागर मलिक

रुड़की: तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। हादसे में नौ कांवड़िए और चालक घायल हो गया। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चार कांवड़ियों समेत चालक की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब दो बजे दिल्ली निवासी नौ कांवड़िए एक छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे। जैसे ही छोटा हाथी हरिद्वार हाईवे पर स्थित एकता ईंटभट्टे के सामने पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर लगते ही छोटे हाथी में सवार कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख हाईवे से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चालक और चार कांवड़ियों की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।

घायलों का नाम और पता
1- आशीष पुत्र सुरेश उम्र 20 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली – हायर सेंटर रेफर
2- राजेंद्र पुत्र भूप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली- हायर सेंटर रेफर
3- अंशु पुत्र राजेंद्र उम्र 16 वर्ष निवासी उपरोक्त  हायर सेंटर रेफर  परिजनों द्वारा ले जाया गया।
4- मोहित पुत्र सतपाल उम्र 20 वर्ष निवासी नंद नगरी दिल्ली- हायर सेंटर रेफर)
5-अभिषेक पुत्र सुरेश उम्र 19 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली
6.अंकित पुत्र कुलदीप उम्र 25 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना
7.सचिन पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली
8.वंश पुत्र राजेंद्र उम्र 18 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली
9.विकास पुत्र मुकेश कुमार उम्र 70 वर्ष निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली
10. छोटा हाथी चालक राजा निवासी मुरादाबाद- हायर सेंटर  रेफर

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री सोम प्रकाश जी ने फगवाड़ा एवं होशियारपुर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के तहत् विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Sat Jul 8 , 2023
“माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री सोम प्रकाश जी ने फगवाड़ा एवं होशियारपुर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के तहत् विकास कार्यों का किया शिलान्यास।” “माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री सोम प्रकाश जी ने फगवाड़ा स्टेशन पर नवनिर्मित फुट-ओवर-ब्रिज तथा प्रथम श्रेणी […]

You May Like

advertisement