रुड़की नगर निगम: बोर्ड बैठक बन गया जंग का मैदान,

Uk, रुड़की

— बोर्ड बैठक बन गया जंग का मैदान, मेयर को बताया वजह

— रुड़की नगर निगम मेयर लगातार विवादों में बने हुए हैं गौरव गोयल मेयर बनते ही एक महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज हुआ जो काफी चर्चाओं में रहा उसके बाद नाला प्रकरण मामला चर्चाओं में रहा और अब खुद नगर निगम के पार्षदो का मेयर से विवाद शुरू हो गया जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं पार्षदों का आरोप है कि मेयर साहब उनसे पांच परसेंट कमीशन माँगते हैं जिसमें पार्षदों ने एक पर्ची भी मीडिया के समक्ष पेश की थी जिसमे पार्षदों द्वारा आरोप लगाया गया था कि यह पर्ची मेयर ने लिखी है जिसमे उन्होंने अपने पांच परसेंट के कमीशन मांगने का जिक्र कर सिग्नेचर किया है बहरहाल यह मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है आज भी बोर्ड बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला जिसमे पार्षदों ने आरोप लगाया है कि यह हंगामा मेयर की वजह से हुआ है।
आपको बता दें कि रुड़की नगर निगम सभागार में हुई बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही,जैसे कि हाई कोर्ट के आदेश पर इस बैठक में लीज से संबंधित जो प्रस्ताव पारित किया जाना था वह प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया और टेंडर निर्माण कार्य से संबंधित कुछ काम ही पास हो पाए,यही नहीं बल्कि पार्षद आपस में दो गुटों में बंटे नजर आए और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।विकास कार्यों को अवरुद्ध करने को लेकर पार्षद के दोनों गुट एक दूसरे की खींचतान करते नजर आए।लगभग दो घंटे तक चली यह इस बैठक में 22 पार्षदों ने कुछ प्रस्ताव पर सहमति तथा कुछ पर असहमति वाला पत्र नगर आयुक्त को दिया गया है,जिसमें कुल 36 प्रस्ताव ही पास हो पाए,जबकि मेयर विरोधी इन पार्षदों ने कई प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए,जिसे लेकर मेयर पक्ष वाले 18 पार्षदों ने विरोधी गुट के पार्षदों पर नगर के विकास को अवरुद्ध करने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाकर काफी हंगामा किया।दोनों ओर से महिला एवं पुरुष पार्षदों में जोरदार कहासुनी हुई।इस पर महापौर भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने पूर्व एमएनए व एसएनए की जोड़ी को निशाने पर लिया।उन्होंने कहा कि एमएनए-एसएनए की जोड़ी निगम में कुछ पार्षदों को लाभ पहुंचाने तथा उन्हें गुटबाजी में धकेलने के लिए कार्य करते रहे, जिससे निगम में गुटबाजी को बढ़ावा मिला तथा चंद ही पार्षदों को ठेके दिए,जिनमें बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया।एएसडीएम तथा नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने बोर्ड की बैठक का समापन कर दिया।

बाईट– नितिन त्यागी, पार्षद
बाईट–विवेक चौधरी, पार्षद
बाईट–गौरव गोयल, मेयर नगर निगम रुड़की

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मौसम अलर्ट: अगले दो दिन बारिश का अलर्ट,

Sat Jan 8 , 2022
मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट मो.+918305357955 मौसम की जानकारी- अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानिये आपके जिले का हाल मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दो दिन के लिए चिंताजनक पूर्वानुमान का अंदेशा जताया है। किसानों के लिए राहत […]

You May Like

advertisement