डगमगा चुकी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आरटीए को मिली एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग की संस्था

डगमगा चुकी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आरटीए को मिली एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग की संस्था

फिरोजपुर, 22 मई [ कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता ]:-

ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग संस्था के चेयरमैन संदीप गुलाटी, प्रधान सूरज मेहत्ता, गौरव डोडा की अगवाई में वफद सोमवार को रीजनल ट्रांस्पोर्ट अथॉरिटी से मिला और उन्हें शहर में लगातार डगमगा रही ट्रैफिक व्यवस्था से अवगत करवाया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंधी एक ज्ञापन आरटीए को दिया गया है जिसमें नगर में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस की नामात्र तैनाती के कारण जहां हर रोड पर रश लगा रहता है वहीं रैश ड्राईविंग करने वालों पर कोई रोकटोक नहीं है और वह हादसों का कारण बन रहे हैं। उन्होने कहा कि सबसे अधिक बुरे हालात बस्ती टैंकांवाली, रेलवे पुल, ऊधम सिंह चौक, जीरा गेट, मक्खू गेट, अमृतसरी गेट, मुल्तानी गेट, अड्डा खाई वाला में हैं। संस्था पदाधिकारियों ने आरटीए के ध्यान में किया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार आजकल स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों का समय लगभग एक ही है जिस कारण स्कूल एवं कार्यालय खुलने एवं बंद होने के समय विभिन्न सडक़ों पर रश बहुत अधिक बढ़ जाता है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कम से कम दोपहर छुट्टी के समय इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को लंबे टै्रफिक जाम से छुटकारा मिल सके। इसी के साथ प्रैशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वालों पर भी सखती बरतने की मांग की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: डीजे लदी पिकअप की टक्कर से सड़क पार कर रहे वृद्ध की मौत

Tue May 23 , 2023
डीजे लदी पिकअप की टक्कर से सड़क पार कर रहे वृद्ध की मौत-देर रात करहां गांव से बारात से वापस घर लौटते समय हुआ हादसा-मुबारकपुर के सठियांव स्थित हरैया चट्टी के पास की घटना है(आजमगढ़) : रफ्तार की मार से मुबारकपुर के सठियांव स्थित हरैया चट्टी बाजार में रविवार की […]

You May Like

Breaking News

advertisement