जयराम कन्या महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित

जयराम कन्या महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली व ली एकता अखंडता की शपथ।

कुरुक्षेत्र, 31 अक्तूबर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के परिसर में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं ने महाविद्यालय से गांव लोहार माजरा तक रैली निकाली। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राध्यापिका दीप्ति शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली का उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए ‘देश सलाम करता है सरदार वल्लभ भाई पटेल’ का उद्घोष किया गया। छात्राओं ने जोर-जोर से नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया। ‘भारत एक है’, ‘हम सब एक हैं’, ‘भारत की अखण्डता अमर रहे’ ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल- अमर रहे। आदि के द्वारा छात्राओं ने एकता की भावना से संगठित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजिका अमरजीत कौर एवं डा. ममता वालिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की शिक्षाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधा। अपने जीवन को सम्पूर्ण समाज हेतु समर्पित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा देश की सुरक्षा एवं भाईचारा बनाएं रखने हेतु सभी दृढ़ संकल्पित हुए। दीप्ति शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रओं को महत्वपूर्ण व्यक्तित्व व महापुरुषों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। आज के समाज को ऐसे ही देश भक्तों की आवश्यकता है जो देश को एकता के सूत्र में बांध सके।
जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राएं रैली निकालते हुए एवं देश एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई

Tue Nov 1 , 2022
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई बरेली : फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे के 27 बुथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाकर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी […]

You May Like

advertisement