राजमिस्त्री प्रशिक्षण से सशक्त हो रहीं ग्रामीण महिलाएं
प्रोजेक्ट उन्नति से आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम, 30 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

जांजगीर-चांपा 20 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से मनरेगा के हितग्राहियों को राजमिस्त्री कार्य का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, तकनीकी मजबूती एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करना है।
जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत कटघरी में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जांजगीर द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व हितग्राहियों की काउंसलिंग कर उनकी रुचि एवं योग्यता के आधार पर चयन किया गया। 6 जनवरी से प्रारंभ हुए 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 हितग्राही भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास निर्माण को गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। विशेष रूप से इस प्रशिक्षण में 28 महिला हितग्राही आगे बढ़कर राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियों को मनरेगा अंतर्गत 261 रुपए प्रति दिवस की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर द्वारा आवास निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के उचित अनुपात, निर्माण कार्य की समय-सीमा, संरचनात्मक मजबूती, आवश्यक सावधानियों एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीण हितग्राहियों ने बताया कि इस पहल से उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित हो रही है। वे न केवल अपने आवासों का निर्माण बेहतर ढंग से कर सकेंगे, बल्कि अन्य ग्रामीणों को भी गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित आवास निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। यह कौशल प्रशिक्षण भविष्य में रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षार्थी इस दौरान फील्ड में जाकर राज मिस्त्री का कार्य भी कर प्रशिक्षित हो रहें है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमती उर्मिला पैकरा, प्रभारी एडीईओ श्री बैजनाथ प्रसाद राठौर सहित प्रतिभागी गण उपस्थित थे।




