दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा साध्वी दिव्या भारती ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए सदैव नारी शक्ति का सम्मान करने पर बल दिया

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा साध्वी दिव्या भारती ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए सदैव नारी शक्ति का सम्मान करने पर बल दिया

फिरोजपुर 30 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशैहर में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।अपने विचारों में छात्राओं में प्रेरणा देते हुए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी दिवेशा भारती जी ने कहा कि भारत वह भूमि है यहां पर हमारे महापुरुषों ने सदैव है नारी शक्ति का सम्मान करने पर बल दिया है उन्हें पूजनीय बताया है ।महापुरुष कहते हैं जिस समाज में नारी की पूजा होती है उसका सम्मान होता है वहां हमारे देवता भी निवास करते हैं ।लेकिन आज समाज में हालात बदले हुए नजर आते हैं।बहुत से लोग नारी को केवल एक भोग की वस्तु समझते हैं। साध्वी जी ने कहा कि समाज की इस बिगड़ी हुई मानसिकता को एक नारी ही बदल सकती है,अगर नारी को पूजनीय बताया गया है तो उसमें उन वास्तविक गुणों का होना आवश्यक है जैसे गुण प्राचीन काल में भारत की नारियों में हुआ करते थे।तभी भारत में नारी की दशा में सुधार आ सकता है ।आज समाज में अगर दृष्टि डालें तो स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं उनका ध्यान केवल मात्र फैशन में और पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण करने में लगा हुआ है जिससे वह भारतीय संस्कारों से कोसों दूर नजर आती हैं।वह स्थिति और भी चिंतनीय हो जाती हैं जब आज की नारी नशे का सेवन नहीं करती है।साध्वी जी ने छात्रों को मीरा बाई,जोधा बाई, रानी लक्ष्मीबाई,कल्पना चावला आदि नारियों को अपना आदर्श बनाने की प्रेरणा दी। साध्वी दिवेशा भारती जी ने कहा कि हमारे महापुरुषों का समय-समय पर उद्घोष रहा है कि नारी ही सतयुग लाएगी।साध्वी जी ने छात्राओं को जोश भरते हुए कहा कि हमें उसी नवयुग को लाने में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए तभी हम अपना एवं अपने समाज का भला कर सकते हैं।साध्वी जी ने समझाते हुए कहा इस शिक्षा की प्राप्ति कुछ बनकर केवल पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि साथ ही समाज सेवा के भाव से करनी चाहिए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 430 वाहनों का चालान

Sun Apr 30 , 2023
जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 430 वाहनों का चालान।दिनांक- 30.04.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 90 स्थानों पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement