Uncategorized
शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस बदायूं में सप्त शक्ति संगम की बैठक हुई सम्पन्न

शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस बदायूं में सप्त शक्ति संगम की बैठक हुई सम्पन्न
आज दिनांक, 12 अक्टूबर 2025 -कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में सप्त शक्ति संगम के निमित्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बाल कल्याण समिति के मंत्री श्रीमन मनीष सिंघल संरक्षक श्रीमान मदन लाल राजपूत प्रबंधक श्रीमान वीरेंद्रपाल झा , प्रबंधक श्रीमान नवनीत प्रताप सिंह ,श्रीमान अमरीश गोयल ,श्रीमान रामप्रकाश जी ,प्रधानाचार्य श्रीमान कालिका प्रसाद जी और जिला प्रभारी श्रीमान वेदरतन शर्मा उपस्थित रहे! सभी उपस्थित दायित्ववान बधुओं को प्रांतीय प्रभारी श्रीमान रामकिशोर श्रीवास्तव जी का पाथेय प्राप्त हुआ |