Uncategorized
सरिता धाम ट्रस्ट ने आज प्रयागराज महाकुंभ में 5 कुंडी गायत्री हवन और भंडारा

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
सरिता धाम ट्रस्ट ने आज प्रयागराज महाकुंभ में 5 कुंडी गायत्री हवन और भंडारा किया जिसमें कई जगहों और गायत्री परिवार के लोग सम्मिलित हो कर पूजन किया ।
जिसमें विशेष रूप से आचार्य रतन वशिष्ठ महाराज जी ने गायत्री का पाठ कर गायत्री जी का पूजन सम्पन्न किया ।मिथलेश सिंह जी समाज सेविका जी ने गायत्री हवन और भंडारा की संयोजक रही विशेष योगदान रहा अरविंद सिंह जी हवन और पूजन विधि पूर्वक कराया।आज पूजन सम्पन्न हुआ। सरिता धाम ट्रस्ट जॉकी सेक्टर 13 हर्षवर्धन मार्ग पर लगा है जिसमें हवन पूजन भंडारा साथ ही दवाई का वितरण पूरे कुंभ मेला में करने का संकल्प लिया सरिता धाम ट्रस्ट की तरफ से