सतयुग दर्शन ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र एवं आर्थिक सहायता वितरित की

हिसार, संजीव कुमारी 19 जुलाई : सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि) द्वारा संचालित विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान के अंतर्गत हिसार के ग्लोबल स्पेस के नजदीक, बगला रोड़, सेक्टर 33, फेक्ट्री एरिया,रेलवे रोड,सेक्टर 14,मिर्जापुर रोड, पटेल नगर,पीएलए,सन्त नगर,कृष्णा नगर, छोटू राम कालोनी,रामपुरा मोहल्ला,बड़वाली ढाणी, के नजदीक स्थित झुग्गी झोपड़ी में वह अस्थाई रूप से जीवन व्यापन करने वाले जरूरतमंदों को ताजा शुद्ध भोजन, वस्त्र वह नगद राशि का वितरण किया गया।
सतयुग दर्शन ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने विभिन्न स्थानों में जाकर लगभग 2500 लोगों तक यह लाभ पहुँचाया।
इस आयोजन में ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण प्रेम भाव से सहभागिता निभाई।
ट्रस्ट के प्रवक्ता सजंय पाहवा ने जानकारी दी कि यह सेवा अभियान सिर्फ जुलाई माह तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे वर्ष भर चरणबद्ध रूप से भारत सहित विदेशों में भी चलाने की योजना है।
उन्होंने समाज के हर सक्षम नागरिक को अपील की कि इस पुनीत कार्य में अपना यथासंभव सहयोग दें।
सजंय पाहवा ने बताया कि सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन इस पवित्र कार्य, सेवा में समर्पित किया है। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक छोटे बड़े शहरों में कम से कम 10000 जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है। जिसमें अब तक सैकड़ो सदस्य तन मन धन से जुटे हुए हैं। ट्रस्ट द्वारा यह अभियान 31 जुलाई तक सक्रिय रूप से चलाया जाएगा। आगामी दिनों में तोशाम जा कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सदस्य जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र एवं आर्थिक सहायता वितरित करते हुए।