सर्वोदय नगर कॉलोनी में गंदगी देखकर भड़के नगर आयुक्त, कर्मचारियों की लगाई फटकार

सफाई नायक और कर्मचारियों को दिया गया नोटिस, भविष्य में लापरवाही बरतने पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस शनिवार सुबह अचानक नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सीबीगंज की सर्वोदय नगर कॉलोनी पहुंच गए। कॉलोनी की रोड और नालियों में गंदगी देखकर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। इस मामले को लेकर नगर आयुक्त ने सफाई नायक और कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब दस बजे नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में निकले। इस दौरान वह सीबीगंज की सर्वोदय नगर कॉलोनी पहुंच गए। कॉलोनी की सडकों पर कूड़ा और नालियों में गंदगी देखकर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। जिसके बाद उन्होने मौके पर मौजूद सफाई नायक और कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानू प्रकाश से संबंधित सफाई नायक और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दोबारा गंदगी मिलने पर कड़ी कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए। कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान कॉलोनी की टूटी हुई संडकों को देखकर नगर आयुक्त ने सक्षम अधिकारी को उन्हे जल्द बनवाने के निर्देश दिए हैं। सर्वोदय नगर कॉलोनी के निरीक्षण को लेकर नगर आयुक्त ने बताया है कि कॉलोनी की सडके टूटी हुई है। जिसमें से कुछ को बनाने के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बाकि बची हुई सडक़ों को नगर निगम जल्द ही बनाएगा। उन्होने कहा कि कॉलोनी की हर एक सडक़ को जल्द से जल्द नया बनवाया जाएगा। वहीं सड़कों और नालियों की गंदगी को लेकर उन्होंने कहा है कि संबंधित सफाई नायक और सफाई कर्मचारियों को नोटिस दे दिया गया है यदि भविष्य में उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।