बिहार: कसबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के सत्र 2022/23 के  लिए नए कैडेट का चयन कार्यक्रम चला

कसबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के सत्र 2022/23 के  लिए नए कैडेट का चयन कार्यक्रम चलाया गया, जो निर्धारित 50 बच्चों के लिए था। इस चयन प्रक्रिया में बच्चों की कार्यक्षमता, चलने का तरीका ,लोगों को समझने की क्षमता आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। 35 बिहार बटालियन से सब मेजर शेर सिंह, सब प्रेम सिंह राजपूत, सब निषाद अहमद ,हवलदार राकेश कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल वाहिद ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा उपस्थित सारे एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा एनसीसी अनुशासन का प्रतीक है। जिस तरह देश में अनुशासन के तहत सैनिक अपना काम करती है, उसी तरह एनसीसी अनुशासन के तहत सामाजिक गतिरोध नियंत्रण का  काम करती है। वहीं एनसीसी प्रभारी रोहन कुमार ने उपस्थित सभी कैडेटों को एनसीसी के गुर बताए तथा एनसीसी का क्रियाकलाप किस ढंग से होता है इसकी विस्तृत जानकारी भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के दिनेश कुमार शर्मा, मोहम्मद कुर्बान, सजल कुमार, मृणाल कुमार वर्मा, रामाधीन प्रसाद ,शैलेंद्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज मिस्त्री के बेटी ने दसवीं के परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्राप्त किया आठवां स्थान

Sun May 15 , 2022
“चार विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बना बढ़ाया जिले का गौरव” जांजगीर-चांपा 15 मई 2022/ जिला मुख्यालय जांजगीर के वार्ड क्रमांक दो निवासी दीपाली सूर्यवंशी पिता लखन सूर्यवंशी ने दसवीं की प्रावीण्यसूची में 97.1% अंकों के साथ आठवां स्थान बनाया है। “सरस्वती शिशु मंदिर नैला (जांजगीर) में अध्ययनरत दीपाली […]

You May Like

advertisement