‘टोकन तुंहर हाथ’ एप से किसानों को धान बेचना हुआ आसान
लाइन लगे अउ अपन पारी के इंतिजार करे ले मिलिस मुक्ति : किसान मुकेश मंडावी

उत्तर बस्तर कांकेर, 02 जनवरी 2026/ प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों के द्वारा धान बेचने की प्रक्रिया को और अधिक सरलीकृत करते हुए ऑनलाइन माध्यम से टोकन प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराई गई है, जिससे किसानों को पारदर्शिता के साथ आसान से टोकन मिल रहा है। ग्राम देवकोंगेरा के प्रगतिशील किसान श्री मुकेश मंडावी ने बताया कि उन्होंने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए ‘टोकन तुंहर हाथ’ मोबाइल एप के माध्यम से अपना टोकन काटा। श्री मंडावी के अनुसार टोकन काटने की प्रक्रिया पूरी तरह सरल, सुगम और पारदर्शितापूर्ण रही।
किसान श्री मंडावी ने बताया कि उनकी लगभग 02 एकड़ कृषि भूमि में उपजाए गए धान को उन्होंने धान खरीदी केंद्र कांकेर में सफलतापूर्वक बेचा। मोबाइल एप के माध्यम से टोकन मिलने के कारण उन्हें न तो लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा और न ही किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा। युवा किसान श्री मंडावी का कहना है कि इस डिजिटल व्यवस्था से समय की बचत, पारदर्शिता और किसानों को सम्मानजनक अनुभव मिल रहा है। शासन की यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा- ‘टोकन तुंहर हाथ’ मोबाइल एप ले किसान मन के काम आसान हो गेहे। अब न तो लाइन लगे के झंझट हे न ही अपन पारी के इंतिजार करे बर पड़य।’




