स्व बिसाहूदास मंहत की पुण्यतिथि अवसर पर किया गया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

दिव्यांगों को किया गया ट्राइसिकल का वितरण

बालोउद्यान में स्व महंत के पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

जांजगीर-चाम्पा 25 जुलाई 2022/ स्व श्री बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर बाल उद्यान जांजगीर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्व महंत के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ दिव्यांगों एवं निशक्तजन को ट्राइसिकल, कृत्रिम उपकरण और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत,सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत सहित संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, विधायक श्री रामकुमार यादव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राम सुंदर दास,शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में स्व बिसाहूदास महंत को सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि,कृत्रिम उपकरण का वितरण भी समाज कल्याण विभाग के माध्यम से किया गया। प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री डॉ भारती बंधु द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और कबीर गायन की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया गया। इस दौरान सदस्य महिला आयोग शशिकांता राठौर, श्री भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, श्री दिनेश शर्मा, श्री रवि पांडेय, श्री सूरज महंत, श्री रघुराज सिंह,श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, श्री रमेश पैगवार, श्रीमती पुष्पा पाटले, श्रीमती शेषराज हरवंश, श्री रघुराज तिवारी तथा बड़ी संख्या में पार्षद, एल्डरमैन, जनप्रतिनिधिगण, आमनागरिक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांवड यात्रा: शिवमय हरिद्वार,तीन करोड़ से ज्यादा यात्री रवाना,

Mon Jul 25 , 2022
हरिद्वार : धर्मनगरी में रविवार के बाद सावन के दूसरे सोमवार पर डाक कांवड़ और बाइकर्स कांवड़ यात्रियों का सैलाब ही उमड़ आया। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों से लेकर हाईवे और पूरा हरिद्वार शिवभक्तों से लबालब भरा हुआ है। हर तरफ बम-बम भोले के जयकारे और डीजे की धुन से […]

You May Like

advertisement