Uncategorized
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा आरक्षी 59 स0पु0 हरपाल सिंह नियुक्ति- रिजर्व पुलिस लाईन, बरेली के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया गया निलम्बित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आरक्षी 59 स0पु0 हरपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली द्वारा तहसील गार्द बहेड़ी का निरीक्षण किये जाने पर गार्द में तैनात उक्त आरक्षी अनुपस्थित पाये जाने, जिन्हें तलाश करने पर नहीं मिलने, तदोपरान्त उक्त आरक्षी की अनुपस्थिति थाना बहेड़ी की रोआम में रपट नं0 57 समय 11.56 बजे पर अंकित करने एवं बिना किसी अवकाश/अनुमति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने आदि आरोप संज्ञान में के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के उल्लंघन, कर्तव्यपालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और कदाचार का परिचय देने के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली द्वारा मुख्य आरक्षी हरपाल सिंह उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा विभागीय जांच आसन्न की गयी है।