Uncategorized
सीवरलाइन चौक दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नॉवल्टी चौराहे के पास से सीवरलाइन चौक है आएदिन की समस्या बनी रहती है,दुकानदार मोहम्मद एजाज़ ने बताया कि सीवरलाइन का पानी सड़क पर बह रहा है,गन्दे पानी के कारण दूकानदारी में दिक्कत होती है ग्राहकों और राहगीरों के कपड़े कीचड़ उछालने से खराब हो जाते है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि सिविल लाइन के नॉवल्टी चौराहा के आसपास की सीवरलाइन की मशीनों द्वारा तलिझाड साफ सफाई व्यवस्था करवाकर जनता को समस्या से निजात दिलाई जाएं।