91.2%अंक पाकर शौर्य गुप्ता बने बैरोज स्कूल के टॉपर

अयोध्या:——-
91.2%अंक पाकर शौर्य गुप्ता बने बैरोज स्कूल के टॉपर
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
एक पिता के लिए वो पल बेहद सुखद होता जब उसके बच्चे सफलता के उच्च्तम शिखर को छूकर अपनी बुलंदी का परचम लहराते हैं। यूं तो बच्चों की हर छोटी-बड़ी खुशी मां-बाप को सुकून देती हैं। लेकिन जिंदगी में कुछ पड़ाव ऐसे होते हैं जो ताउम्र उसकी (बच्चे की) सफलता का बखान करते रहते हैं। आज (24 जुलाई 2022) जारी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम ने निश्चित ही मेरे जैसे अभिभावकों को सुख की अनुभूति कराई होगी।
हर माँ-बाप इस उम्मीद के साथ जीता है कि उसकी औलाद आगे चलकर उनका नाम रोशन करेंगी! यह उम्मीद बरकरार भी रहनी चाहिए। क्योंकि इसके लिए उसने (मां-बाप) अपने कई खवाईशों को बच्चों की जरूरत को पूरा करने के लिए बढ़ने से पहले ही मार दिया होगा। कुछ अभिभावक तो ऐसे भी रहे होंगे जिन्होंने मुश्किल हालातों में अध्ययन के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया होगा। बच्चों की आंखों से सपना साकार होते देखकर उससे मिलने वाली खुशी का ठिकाना ही कहां रहता है। किसे होश रहता है कि इस सपने को खुली आंखों से देखने का मज़ा कम ना होने पाए।
आज ऐसे ही सुखद पल की अनुभूति मेरे पुत्र द्वारा मुझे प्रदान की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकाद्शी के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने चुघ हेण्डलूम में किया सत्संग

Mon Jul 25 , 2022
सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकाद्शी के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने चुघ हेण्डलूम में किया सत्संग फिरोजपुर 25 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकादशी के उपलक्ष में फिरोजपुर शहर की धार्मिक संस्था अमृतवेला प्रभात सोसायटी […]

You May Like

advertisement