विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा शौर्यात्रा सलोन डीह और रायबरेली के नगर क्षेत्र में निकाली गई शौर्यात्रा

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा शौर्यात्रा सलोन डीह और रायबरेली के नगर क्षेत्र में निकाली गई इस शौर्यात्रा में
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रान्त सह मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा यह शौर्य यात्रा हमेशा निकाली जाती है यह शौर्य यात्रा पूरे अवध प्रांत के जिलों में आयोजित की जा रही है। इसमें हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता उत्साह और पूरे जोश के साथ इस यात्रा में शामिल होते हैं। और हिन्दुत्व एकता का संदेश देते हैं।
जिला संयोजक विनोद मौर्य ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम हिंदुओं में जागृति प्रदान करते हैं। और धर्म विरोधी व संस्कृति विरोधी ताकतों से निपटने के लिए हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते हैं इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय ,जिला संगठन मंत्री हर्ष जी, जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा जिला सह मंत्री सनोरंजन , जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश सिंह, डीह संयोजक रवि सिंह नगर कार्य अध्यक्ष अतुलित वाजपेयी, सतांव अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ,उपाध्यक्ष दीप सिंह।




