जैन भवन में श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाऊंडेशन चंडीगढ़ एवं श्री हरिप्रिया निकुंज जयपुर के प्रयासों द्वारा श्री आनंद बिहारी शरण सानिध्या में नवरात्रि के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय श्रीदेवी भागवत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जैन भवन में श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाऊंडेशन चंडीगढ़ एवं श्री हरिप्रिया निकुंज जयपुर के प्रयासों द्वारा श्री आनंद बिहारी शरण सानिध्या में नवरात्रि के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय श्रीदेवी भागवत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
(पंजाब) फिरोजपुर 27 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
जैन भवन में श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन चंडीगढ़ एवं श्री हरि प्रिय निकुंज जयपुर के प्रयासों के द्वारा श्री आनंद बिहारी शरण जी के सान्निध्य में श्री रघुनाथ शरण जी के मुखारविंद से नवरात्रि के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय श्री देवी भागवत का आयोजन किया गया आज मां के चरित्र एवं देवी भागवत की रचना कैसे हुई प्रसंग सुना कर धर्म प्रेमी संगत को कृतार्थ किया आज के मुख्य यजमान श्री धर्मेंद्र बंसल जी ने परिवार सहित श्रीदेवी भागवत की स्थापना करवाई श्री सुनील गोयल पार्षद श्री अश्वनी शर्मा जी श्री मुनिश गुप्ता जी द्वारा ज्योति प्रज्वलन की गई डॉक्टर हर्ष भोला खास तौर पर मौजूद थे।
दिनेश गुप्ता प्रमोद गर्ग अविनाश गुप्ता मोहित बंसल गगन शर्मा शिवम गर्ग जितेश अग्रवाल विजय गोयल जी ध्रुव गुप्ता जी सेवा में मौजूद थे।