श्री केदार बद्रीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार सभा ने श्री अशोक गर्ग के निवास स्थान पर श्री रामायण जी का पाठ एवम भोग के उपरांत किया सत्संग

फ़िरोज़पुर 07 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

धार्मिक संस्था श्री केदार बद्रीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार सभा के संस्थापक श्री अश्विनी शर्मा व सदस्यों, अमृत वेला प्रभात सोसायटी के संस्थापक श्री सचिन नारंग व सदस्यों एवं भक्ती भजन ग्रूप के संस्थापक श्री धर्मपाल बंसल व सदस्यों ने मिलकर किया श्री अशोक गर्ग के बेटे नमन गर्ग के विवाह के उपलक्ष मे श्री रामायण जी का पाठ। इसके उपरांत धर्मपाल बांसल, अनमोल गौरव, अश्वनी शर्मा, सचिन नारंग ,नमन गर्ग ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गायन किया। और उपस्थित संगत को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्री धर्मपाल बांसल ने कहा हमें अपने घरों में मांगलिक कार्यों पर धार्मिक आयोजन ही करने चाहिए जिससे बच्चों तथा युवाओं मे धर्म के प्रति आस्था का विस्तार होता है। सत्संग में श्री अशोक बहल, मुकेश गोयल, प्रदीप चानना,महिन्दर पाल बजाज, त्रिलोचन चोपड़ा, साजन वर्मा, गतिन्दर कमल, हेमंत स्याल, परषोतम चावला, संजीव हांडा, विपिन शर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस में कथा का शुभारंभ प्रभु के पूजन से किया गया

Sun Apr 7 , 2024
फिरोजपुर 07 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= श्री हरकिशन गार्डन, जलालाबाद में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस में कथा का शुभआरंभ प्रभु के पूजन से किया गया जिसमें जनकराज गिरधर, अशोक गिरधर, आशु गिरधर शामिल रहे। आज की ज्योति प्रज्वलित […]

You May Like

Breaking News

advertisement