अति प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ : डॉ. केशवाचार्य महराज

अति प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ : डॉ. केशवाचार्य महराज।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – महेश्वर गुरागाई।
दूरभाष – 9416191877

वृन्दावन : गोपीनाथ बाज़ार स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण काली पीठ में श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर एवं प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. केशवाचार्य महराज के पावन सानिध्य में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में नव दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है। जिसके अंतर्गत श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीदुर्गा चालीसा पाठ, दैनिक हवन एवं मंत्र जाप आदि के अनुष्ठान वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा किए जा रहे हैं।
श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महराज ने कहा कि शारदीय नवरात्रि मां भगवती की उपासना का प्रमुख पर्व है। इसमें श्रीशतचंडी महायज्ञ के आयोजन से मां भगवती अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करती हैं। इसलिए श्रीकृष्ण काली पीठ में वर्ष की दोनों नवरात्रियों में श्रीशतचंडी महायज्ञ वैदिक सनातन संस्कृति एवं श्रीमद् देवीभागवत के अनुसार अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण काली पीठ अति प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है। यहां प्रतिष्ठित देवी की प्रतिमा अत्यंत चमत्कारी है।जो कि उनके पूर्वजों को यमुना महारानी के केशीघाट पर भूमि के नीचे से प्राप्त हुई थी।बाद में उस प्रतिमा को श्रीकृष्ण काली पीठ में प्रतिष्ठित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख शिक्षाविद डॉ. विनोद बनर्जी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिंगापुर में जीपीबी अमेरिकी आयोजकों द्वारा बायोहर्बिसाइड्स पर व्याख्यान देने के लिए प्रो. अनेजा आमंत्रित

Sat Oct 21 , 2023
सिंगापुर में जीपीबी अमेरिकी आयोजकों द्वारा बायोहर्बिसाइड्स पर व्याख्यान देने के लिए प्रो. अनेजा आमंत्रित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। गीता की जन्मस्थली कुरुक्षेत्र के प्रो. अनेजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की ख्याति प्राप्त।देश – विदेश के कई प्रोफेसरों ने दी बधाई। कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी): प्रोफेसर (डॉ.) के.आर. अनेजा, पूर्व प्रोफेसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement