Uncategorized
श्री रामा-कृष्ण ड्रामाटिक क्लब फिरोजपुर 69वीं बार श्री रामलीला का मंचन करेगी। जिसमें श्री विजय बहल को सर्व समिति से प्रधान नियुक्त किया गया। श्री सुरिंदर जोशन एडवोकेट ऑर्गेनाइजर, श्री पृथ्वी पुगल एडवोकेट, चेयरमैन और श्री चरण दास बेरी महामंत्री बनाए गए

(पंजाब) फिरोजपुर 07 अगस्त 2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री रामाकृष्णा ड्रैमेटिक क्लब फिरोजपुर में श्री विजय बहल रिटायर्ड तहसीलदार को सर्व समिति से प्रधान नियुक्त किया गया। क्लब के पूर्व प्रधान सुरिंदर सिंह जोशन एडवोकेट ऑर्गेनाइजर और श्री पृथ्वी पुगल एडवोकेट चेयरमैन ऐसे ही श्री चरण दास बेरी महामंत्री का पदभार संभालेंगे।
श्री चरण दास बेरी ने बताया के निर्मल अग्रवाल, दास गुलाटी, अरुण पुगल सीनीयर वॉइस प्रधान का पदभार संभालेंगे। सृष्टिबता एडवोकेट मंच संचालक, बलविंदर वर्मा, मंत्री, और पहले की तरह अविनाश आनंद क्लब के डायरेक्टर का कार्य भाग संभालेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि श्री रामलीला मंचन के लिए रीहसल का कार्य हवन यज्ञ, पूजा उपरांत शुरू कर दिया गया है। और क्लब की ओर से 69वीं बार दिनांक 19 सितंबर 2025 को श्री रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा।
श्री अविनाश आनंद क्लब के डायरेक्टर ने बताया कि अबकी बार पहले से बेहतर श्री रामलीला का मंचन किया जाएगा जो देखने योग्य होगा। और उन्होंने श्री राम लीला के मंचन को देखने के लिए फिरोजपुर वासियों से आवाहन किया।




