Uncategorized
श्री सुखदेव उप्पल सोनू ने अमृतवेला सोसाइटी सदस्यों से करवाया भजन कीर्तन, निकाली प्रभातफेरी

श्री सुखदेव उप्पल सोनू ने अमृतवेला सोसाइटी सदस्यों से करवाया भजन कीर्तन, निकाली प्रभातफेरी
अमृतवेला सोसाइटी द्वारा घर घर जाकर धार्मिक कार्यों द्वारा लोगों को सनातन धर्म से जोड़ना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य:दविंदर बजाज
फिरोजपुर 02 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री सुखदेव उप्पल सोनू ने अपने घर कच्चा जीरा रोड फिरोजपुर शहर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों से भजन कीर्तन करवाया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हाजरी भरी और प्रभु का आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक कार्यक्रम में उप्पल प्रांगण में मेले जैसा माहौल बन गया। भक्तों ने जय श्री राम, जय श्री कृष्ण और बाला जी के जयकारे लगाए। सचिन नारंग, अरुण नंदा, महंत नारायण दास पाली, करन मोंगा, साजन वर्मा और दविंदर बजाज ने सुन्दर भजनों का गुणगान करके माहौल को भक्तिमय रूप प्रदान किया। किया। इसके बाद प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। धर्म के जयकारों के साथ, गलियों में शंखनाद, व फूल बरसा कर प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत हुआ। इस अवसर पर दविंदर बजाज ने अमृतवेला सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमृतवेला सोसाइटी फिरोजपुर में घर घर जाकर जो धर्म का प्रचार कर रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हर काम की शुरुआत परमात्मा का नाम लेकर करनी चाहिए ताकि आपका जीवन सफल बना रहे। हमेशा अपने बच्चों को परमात्मा के रास्ते पर चलने के लिए उन्हें सत्संग/भजन कीर्तन में लाना चाहिए ताकि आगे चलकर बच्चे अपने माता पिता का नाम रोशन करें और बुराइयों से दूर रहकर परमात्मा के चरणों में लगे रहें।
इस अवसर पर वजीर चन्द उप्पल, सुखदेव उप्पल, ममता रानी, अखिल उप्पल, निखिल उप्पल, दविंदर बजाज, गुलशन चावला, विनोद उप्पल, जशन, आशु ढोलकी, हरीश बेरी, व अधिक संख्या में मातृशक्ति, बच्चे युवा उपस्थित रहें।



