शिद्दत से याद किये गये स्व. बिसाहूदास महंत100 वीं जयंती पर सादगीपूर्ण आयोजन

जांजगीर-चाम्पा । बांगों बांध के स्वप्न दृष्टा, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी, जननायक स्व. बिसाहूदास महंत की 100 वीं जयंती जन्म शताब्दी के अवसर पर बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा तथा नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल के संयोजकत्व में नगर के बी डी एम बालोद्यान में स्व. बिसाहूदास महंत के छोटे सुपुत्र राजेश महंत, पुत्रवधु श्रीमति श्रद्धा महंत, पौत्र श्रृजन महंत के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह व व्यास कश्यप, वरिष्ठ नेता रघुराज प्रसाद पाण्डेय, प्रबुद्धजन साहित्यकारों से लेकर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वालों की उपस्थिति में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गयी । स्व. बिसाहूदास महंत ने जनसेवा के लिए राजनीति में पर्दापण किया । पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन से लेकर अविभाजित मध्यप्रदेश में बांगों बांध के निर्माण की रूप रेखा भी उन्होंने रखी । आज यह बांगों बांध न सिर्फ कोरबा जिला बल्कि जांजगीर-चाम्पा व अन्य जिलों के विकास में, किसानों की प्रगति में सहायक हैं । श्रद्धांजली सभा में अंचल के लोकप्रिय गायक महेन्द्र राठौर और उनकी टीम के द्वारा कबीर भजन एवं शबद कीर्तन का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से मदनलाल अग्रवाल, लोचन साव, राधेलाल थवाईत, अर्जुन तिवारी, इब्राहिम मेमन, रमेश पैगवार, विवेक सिसोदिया, देवेश सिंह, अजीत साहू, रफीक सिद्दिकी, कमलेश सिंह बाबा, श्रीमती सीमा राजू शर्मा, सतीश दीवान, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, आर.के. थवाईत, डॉ. परस शर्मा, रामविलास राठौर, हृषिकेश उपाध्याय, पंचराम यादव, नीता थवाईत, देव कुमार पाण्डेय, हेमलता राठौर, दुलौरीन चौरसिया, कृष्णाराव भूरे, किशन सोनी, शिशिर द्विवेदी, आभाष बोस, हरदेव टंडन, आकाश तिवारी, प्रीतम कश्यप, रामकुमार यादव, संतोष गढ़ेवाल बोबाई, शेषनाथ टंडन, हरप्रसाद साहू, अनिल चौरसिया, हीरा उपाध्याय, राजा सिद्दिकी, भोलू यादव, दिनेश महंत, परमेश्वर निर्मले, अतिक कुरैशी, सफीक मोहम्मद, राजेन्द्र ब्यास, प्रमोद सिंह, चून्नू थवाईत, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कमल किशोर साव, गोविन्द खर्सन, अनिल राठौर, संतोषी राठौर, गिरी गढ़ेवाल, बसंत अग्रवाल, सत्यप्रकाश मुन्ना सिंह, महेश राठौर, केशव वर्मा, होमेश यादव सहित अन्य स्नेहीजन उपस्थित थे ।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के प्राणिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने देहरादून के शोध संस्थानों में किया शैक्षणिक भ्रमण

Tue Apr 2 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।छाया – युवराज सिंह।दूरभाष – 94161 91877 कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 31 मार्च व 1 अप्रैल 2024 को जूलोजी विभाग के छात्रों ने देहरादून के शोध संस्थानों में दो […]

You May Like

Breaking News

advertisement