श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में सीता हरण लंका दहन दृश्य का हुआ मंचन

श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर आयोजित तीन दिवसीय रामलीला में सीता हरण लंका दहन दृश्य का हुआ मंचन–

✍🏻 विजय दुबे

तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारेबीर बाबा पर आयोजित सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय रामलीला में रामलीला के दूसरे दिन सीता हरण लंका दहन दृश्य का मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया, दूसरे दिन की रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम जि0पं0स0 प्रतिनिधि आशीष सिंह आशू एवं चौखड़ा गांव के प्रधान प्रतिनिधि विजय भारत यादव ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया तत्पश्चात रामलीला की शुरुआत हुई, जिसमें राम निक्की शर्मा, लक्ष्मण जतिन सिंह (रिशू), सीता विशेष दुबे, हनुमान शनि सिंह, सुग्रीव मोनू दुबे, बाली रौनक सिंह,रावण पिंटू सिंह, एवं खर- दूषण का अभिनय नीरज पाण्डेय ने किया।
रामलीला में एक तरफ जहां सीता का विलाप सुनकर पंडाल में बैठे रामभक्तों की आंखे नम हो गई वहीं दूसरी तरफ हास्य कलाकार के रुप में मुन्ना सिंह उर्फ मुन्नू ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
रामलीला का संचालन ओम प्रकाश सिंह (मुन्ना) एवं विवेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर- शिव कुमार सिंह अध्यक्ष, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय उर्फ पी0के0 पांडेय उपाध्यक्ष, पं0 सालिक राम दुबे कोषाध्यक्ष, व्यवस्थापक राकेश सिंह(बी0डी0सी0), मीडिया प्रभारी विजय दुबे, सहनिर्देशक व साज सज्जा प्रभारी रामचंदर, जय प्रकाश सिंह डब्बू, सुख सागर दुबे,आनंद सिंह, अच्छेलाल दुबे एवं भोलू दुबे सहित कई रामभक्त पंडाल में उपस्थित रहें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: धोखाधड़ी करके 16,04,500 रुपए की ठगी करने बाले अभियुक्त को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thu Nov 9 , 2023
धोखाधड़ी करके 16,04,500 रुपए की ठगी करने बाले अभियुक्त को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कमलजीत सिंह निवासी वीर खेड़ा माधव टांडा जिला पीलीभीत से फेसबुक मैसेंजर व व्हाट्सएप के माध्यम से इलेक्सा इवा नामक लड़की से दोस्ती होने के बाद बातचीत शुरू […]

You May Like

advertisement