Uncategorized
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब फिरोजपुर की ओर से सीता हरण नाइट की गई प्रस्तुत। जिसमें प्रभु श्री राम भक्त विशेष अतिथि के तौर पर डॉक्टर अमर मैनी उपस्थित हुए

(पंजाब) फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब, गोखले हाल, बांसी गेट, फिरोजपुर शहर, द्वारा सीता हरण की नाइट पेश की गई। नाइट की शुरुआत में विशेष अतिथि डाक्टर अमर मैनी, अमृतसरी गेट वाले तशरीफ़ लाए और उन्होंने श्री रामलीला और रामायण के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए, उपरांत, श्री दिलीप पप्पी द्वारा निभाया गया सरूप नका का अभिनय बहुत ही सराहा गया। रोज की तरह आज भी गोखले हाल में बड़ी संख्या में दर्शक श्री रामलीला का आनंद लेने के लिए आए । श्री गुरमेल सिंह, ने रावण, श्री पुनीत प्रयास, बतोर श्री राम, श्री शैंकीं हांडा, लक्ष्मण, श्री विनय कुमार द्वारा,सीता जी और श्री अश्वनी वर्मा, मेघनाथएवं मारीच का अभिनय बहुत ही सराहनीय ढंग से पेश किया।
सीता हरण की नाइट में रामायण के गाने बहुत ही सराहनीय ढंग से, डायरेक्टर श्री अविनाश और संगीत दे रहे श्री नरेन्द्र नरुला एवं सिमरनजीत सिंह(सन्नी ) द्वारा तैयार किए, दर्शकों ने इन गानों का बहुत ही आनन्द लिया।
चेयरमैन पृथ्वी पूगल एडवोकेट एवं अशोक बहल प्रधान ने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं प्रभु श्री राम जी के भक्तों की ओर से हमें पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।