जल जीवन मिशन के तहत दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा,1जनवरी, 2022/ जिले के विकासखंड नवागढ़ की ग्राम पंचायत पुटपुरा में गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुटपुरा के सांस्कृतिक मंच में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री जैनीलाल सारथी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पुटपुरा के सरपंच श्री दशरथलाल डाहरे ने की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत पुटपुरा के पंच श्री रामकुमार रहे। पुटपुरा क्लस्टर में विकासखंड नवागढ़ के 6 ग्राम पुटपुरा, मुनुद, बनारी, कुथूर, कुटरा एवं धाराशिव के प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। प्रत्येक ग्राम से 2 पंप आपरेटर, 2 इलेक्ट्रीशियन एवं 2 प्लंबर सहित 6 प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण में उपस्थित थे। इस प्रकार प्रशिक्षण में 36 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। चांपा उपखंड के अनुविभागीय अधिकारी जी पी ठाकुर, नवागढ़ के उपयंत्री यशवंत ठाकुर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिए। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अमन कश्यप, फलेश्वर साहू तथा सिद्धेश्वर कश्यप ने दिया। कार्यक्रम में यूनिसेफ की डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट सुश्री मंजरी शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खंड चांपा के प्रमोद कुमार शर्मा, टेक्नीशियन बी पी साहू, अशोक थवाईत व भुकऊराम राठौर, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर मथुरा प्रसाद यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर शिव नारायण त्रिपाठी ने किया। स्वागत उद्बोधन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर महेश शुक्ला ने दिया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाचार कोविड-19 तथा ओमिक्रान वैरिएंट के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी, कोविड अनुरूप व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन के निर्देश, राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, प्रकरण के सक्रिय रहने तक क्षेत्र होगा कन्टेनमेंट जोन, धनात्मक प्रकरणों को 14 दिवस के लिए होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश, जांजगीर-चांपा, 30 दिसम्बर, 2021/राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 तथा ओमि�

Sat Jan 1 , 2022
जांजगीर-चांपा,1जनवरी, 2022/ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 तथा ओमिक्रान वैरिएंट के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के संबंध में  दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत कोविड अनुरूप व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें मॉस्क तथा सेनेटाइजर के उपयोग सहित सोशल डिस्टेसिंग पर […]

You May Like

advertisement