कुरुक्षेत्र – आदेश में महिलाओं के लिए परिवार नियोजन के लिए आधुनिक आसान प्रक्रिया शुरू

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 10 सितंबर : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिलाओं के लिए आधुनिक परिवार नियोजन का एक नया और आसान साधन शुरू किया है। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सतवंत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश अस्पताल में इम्प्लानॉन एनएक्सटी नामक गर्भनिरोधक प्रक्रिया शुरू की गई है जोकि बेहद सुगम व सस्ती है और यह प्रक्रिया मात्र पांच मिनट में मुकम्मल कर ली जाती है। उन्होंने बताया कि एक बार इस प्रक्रिया से ट्रीटमेंट लेने के बाद यह लगातार तीन वर्ष तक गर्भधारण से सुरक्षा देती है और जिसकी सफलता दर करीब 100 प्रतिशत है। डा. सतवंत कौर ने बताया कि यह प्रक्रिया नसबंदी जैसे स्थायी उपायों से भी अधिक प्रभावी मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर महिला चाहे तो चौबीस घंटे के भीतर महिला की प्रजनन क्षमता फिर से लौट आती है। डा. सतवंत कौर ने कहा कि यह प्रक्रिया विशेष कर उन महिलाओं के लिए लाभकारी है जिन्होंने अभी तक संतान को जन्म नहीं दिया है, प्रसव के बाद अंतराल रखना चाहती हैं या फिर लंबे समय के लिए गर्भनिरोध चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया महिलाओं को सुरक्षित, सरल और लंबे समय तक असरदार गर्भनिरोधक सुविधा देता है और उनकी जीवनशैली में आसानी से समा जाता है। डा. सतवंत कौर ने कहा कि इम्प्लानॉन एनएक्सटी अब गोलियों, इंजेक्शन और स्थायी उपायों का सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है।
इम्प्लानॉन एनएक्सटी गर्भनिरोधक प्रक्रिया के बारे में बताते चिकित्सक।