शिक्षक व कर्मचारी शिक्षण संस्थान का मजबूत आधारः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

शिक्षक व कर्मचारी शिक्षण संस्थान का मजबूत आधारः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी।
कुरुक्षेत्र, 28 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो शिक्षकों व तीन गैर-शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में शिक्षकों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक व कर्मचारी शिक्षण संस्थान का मजबूत आधार होते हैं जो संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया व इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में केमिस्ट्री विभाग के प्रो. पवन कुमार शर्मा, यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की भूगोल की शिक्षिका उर्मिला देवी, स्थापना शाखा टीचिंग से निजी सचिव के.के. ग्रोवर, महिला छात्रावास की वार्डन शीला देवी व परीक्षा शाखा से अधीक्षक पिंकी रानी शामिल हैं।
इस मौके पर कुटा प्रधान डॉ. दलीप कुमार, प्रो. जी.पी. दुबे, लोक सम्पर्क विभाग की उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, स्कूल प्राचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह, उपकुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगडा, कुंटिया महासचिव रविन्द्र तोमर, मुनीष खुराना सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद थे।