बरेली: केसीएमटी में नवरात्र महोत्सव की धूम, डॉडियां नाईट में झूमें छात्र

केसीएमटी में नवरात्र महोत्सव की धूम, डॉडियां नाईट में झूमें छात्र

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल कालेज में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज परिसर में बडे़ सुन्दर सज्जाकर नवरंगी लाईटों से सजाया गया। इस अवसर पर सभी संकायों के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न भक्ति डांस एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें जय मॉं काली, जय मॉ दुर्गे अम्मे तू है जगदम्बे, शिव तॉडण्व, महिषासुर वध, रक्त बीज वध, जैसी मनमोहक प्रस्तुततियां प्रस्तुत कर हजारों की संख्या में भरे पण्डाल में जोश भर भक्ति रस का रसपान कराया गया। जिसमें कॉलेज परिसर में जय माता की भक्ति की गूंज रही। जिसमें बेस्ट कोऑर्डिनेशन गणेशा ग्रुप, बेस्ट थीम माता रानी ग्रुप, बेस्ट कॉस्ट्यूम गरबा ग्रुप, बेस्ट प्रॉप्स शिव शक्ति ग्रुप, बेस्ट मेकअप महारास ग्रुप, बेस्ट कोरियोग्राफी राजस्थानी ग्रुप, बेस्ट स्टेज सेटिंग घूमर ग्रुप, बेस्ट क्रियेटीविटी बंगाली ग्रुप, बेस्ट फॉर्मेशन डांडिया ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। साथ ही रात्रि में डॉडियां नाईट का प्रोग्राम आयोजित कर भक्ति डांस किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर सभी विजेताआंे को पुरस्कृत पीलीभीत जिले की महापौर श्रीमती आस्था अग्रवाल द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से प्रबन्ध निदेशक डॉ0 विनय खण्डेलवाल एवं चेयरमैन श्री गिरधर गोपाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार ,प्राचार्य डॉ आर.के.सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अथितियों में श्रीमती अमिता अग्रवाल एवं निर्णायिका भूमिका में रवीना मिस बरेली, क्षमा अग्रवाल कथक डांसर, गुंजन साहनी प्रधानाचार्या सोबतीस पब्लिक स्कूल रहीं। इस अवसर समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: विवाद में चली गोलियां गोली से एक महिला हुई घायल

Sun Oct 22 , 2023
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदीमहाराजपुर थाना अंतर्गत सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर दो परिवारों में जमकर वह विवाद विवाद में चली गोलियां गोली से एक महिला हुई घायलग्वालियर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा कार्यक्रम से ठीक पहले शहर से सटे बरेठा का पुरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement