कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

कुरुक्षेत्र, 12 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षा में स्कूल के शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्य, शिक्षकों तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. शुचिस्मिता ने भी परीक्षा परिणाम को लेकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि कला संकाय में मंजीत ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान, यश वर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा गौरंग सिंगला ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय में गरिमा ने 88.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, हिमाक्षी ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रितिका वर्मा ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय में रचना ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान, पलक सैनी ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रेवती रमन ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय प्राप्त किया।
इसी प्रकार 10 वीं कक्षा में हर्ष ने 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, रूद्र प्रताप सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं आदित्य ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने स्कूल में उपलब्ध विशेष सुविधाओं एवं पढ़ाई के लिए उचित वातारण प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: 21 मई 2023 को नेत्रदान महादान, मरणोपरांत जरूरतमंद के जीवन मे हो कल्याण, ये सेवा भी है सबसे ज्यादा महान नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम होगा आयोजित

Fri May 12 , 2023
21 मई 2023 को नेत्रदान महादान, मरणोपरांत जरूरतमंद के जीवन मे हो कल्याण, ये सेवा भी है सबसे ज्यादा महान नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम होगा आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : *मानव सेवा क्लब और SRMS Eye Bank के संयुक्त तत्वावधान में ही दिनांक 21 मई रविवार को प्रातः 10 बजे […]

You May Like

Breaking News

advertisement