Breaking Newsछत्तीसगढ़महासमुंद
अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार ने किया एसआईआर कार्य का निरीक्षण

महासमुंद 25 नवंबर 2025/ बसना तहसील अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य सघनता से जारी है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा एवं तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू द्वारा बसना के ग्राम पलसापाली एवं अंकोरी में एसआईआर कार्यों का निरीक्षण किया गया। फॉर्म संकलन की जानकारी लेते हुए डिजिटाइज्ड करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने बीएलओ, वालंटियर एवं आम नागरिकों से चर्चा करते हुए पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।
ज्ञात है कि बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2 लाख 32 हजार 409 मतदाता है। जिसमें लगभग 99 प्रतिशत गणना पत्रक वितरित किया जा चुका है। बसना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 71 प्रतिशत डिजिटाइज्ड कार्य पूर्ण हो चुका है, जो जिले में सर्वाधिक है।




